प्रदेश में जी एस टी अधिकरण गठित

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में जी एस टी अधिकरण गठित


प्रदेश में जी एस टी अधिकरण गठित


--वैकल्पिक उपचार की उपलब्धता के आधार पर याचिका खारिज

प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जी एस टी अधिकरण के गठन के बाद अपीलीय अधिकारी के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल होने वाली याचिका वैकल्पिक अनुतोष की उपलब्धता के आधार पर खारिज कर दी है।

यह आदेश न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल ने मेसर्स के पी इंडस्ट्रीज की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने कहा अधिकरण में अपील दाखिल कर अपीलीय अधिकारी के आदेश को चुनौती दे।

जीएसटी अधिकरण गठित न होने के कारण अभी तक व्यापारी प्रथम अपील के बाद सीधे हाईकोर्ट में अनुच्छेद 226 में याचिका दायर करते थे। याचिका पर अधिवक्ता आदित्य पांडेय ने पक्ष रखा।

अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता रविशंकर पांडेय ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी अधिकरण के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। पीठासीन अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है जो 21 जनवरी 26 से कार्यभार ग्रहण कर लेंगे और अधिकरण कार्य करने लगेगा। इसलिए याचिका पोषणीय नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे

Share this story