Green Chilli Plant Growing at Home: पौधे पर लगेंगे हरी मिर्च के गुच्छे, बस हर 15 दिन में डाल दें इन 4 चीजों का देसी घोल

WhatsApp Channel Join Now

पौधे अगर फल या सब्जी और फूल सही से न दे रहे हो तो हो सकता है कि मिट्टी को खाद देने की जरूरत हो. इसके लिए आपको मार्केट से केमिकल वाला उर्वरक खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि कई ऐसी देसी चीजें होती हैं जो आपके पौधे को उपयुक्त पोषण देने के लिए काफी कारगर रहती हैं. इससे आपका पौधा केमिकल से भी बचा रहता है और देसी चीजें काफी किफायती भी होती हैं. आपने भी अगर अपने घर में मिर्च के पौधे लगाए हुए हैं, लेकिन उनकी ग्रोथ रुकी हुई है या फिर सही से मिर्च नहीं लग रही हैं तो मिट्टी में खाद की कमी हो सकती है. इस आर्टिकल में जानेंगे 4 नेचुरल चीजों से बनने वाले एक घोल के बारे में जो आपके पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के साथ ही ग्रोथ को बढ़ाएगा साथ ही मिर्च भी अच्छी मात्रा में लगेंगी.

किसी भी पौधे की सही ग्रोथ के लिए जरूरी है कि आप सिंचाई का ध्यान रखने के साथ ही रेगुलर बेसिस पर कम से कम 15 से 25 दिन में जैविक खाद यानी ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर देते रहना चाहिए. इसके लिए आप घर कई चीजों से खाद बना सकते हैं जैसे किचन से बची चीजें फलों, सब्जियों के छिलके आदि. फिलहाल जान लेते हैं हरी मिर्च के पौधे की ग्रोथ को अच्छा करने के लिए क्या डालना चाहिए.

Green Chilli Plant: घर के गमले में उगाएं हरी मिर्च का पौधा, बस अपना लें ये  आसान स्टेप - grow green chilli plant in a pot at home just follow these easy

घोल बनाने के लिए इनग्रेडिएंट्स
आपको ये देसी घोल बनाने के लिए चाहिए होगा थोड़ा सा गोबर (Dung), गुड़ के दो-तीन टुकड़े, दही (जो खट्टा हो चुका हो), जरुरत के मुताबिक पानी और नीम की पत्तियां कम से कम मुट्ठीभर. अब जान लें घोल बनाने का तरीका.

इस तरह बनाएं ये देसी घोल
सबसे पहले नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से पीस लें. इसके बाद इसमें गुड़ के टुकड़े डालकर क्रश कर लें और फिर दही एड करें साथ ही में गोबर मिलाएं. इसके बाद इसमें इतना पानी डालें कि एक गाढ़ा घोल तैयार हो जाए. आपको गोबर, दही और नीम बराबर मात्रा में लेनी है और गुड़ आधा हिस्सा लेना है. जैसे दही अगर एक कटोरी है तो इसका हाफ गुड़ जाएगा.

Green Chilli Plant: घर के गमले में उगाएं हरी मिर्च का पौधा, बस अपना लें ये  आसान स्टेप - grow green chilli plant in a pot at home just follow these easy
इस तरह करें ये घोल यूज
आप इस घोल को मिर्च के पौधे में 15 से 20 दिन के अंतराल पर पौधे की जड़ में डाल सकते हैं. इससे पहले मिट्टी की गुड़ाई कर लेनी चाहिए यानी हल्का-हल्का मिट्टी को खोद लें ताकि ये घोल अच्छी तरह से मिट्टी में ऑब्जर्ब हो जाए. आप चाहे तो ये घोल एक दो दिन के लिए बनाकर एक एयरटाइट कंटेनर में रख दें और फिर उसके बाद इस्तेमाल करें, जिससे ये अच्छी तरह से फर्मेंट हो जाएगा.

कैसे मिलेगा पौधे को घोल से फायदा?
गोबर का इस्तेमाल खाद के तौर पर पुराने समय से किया जाता रहा है और वहीं गुड़ एड किया जाए तो ये अच्छी तरह से फर्मेंट करने में मदद करता है, जिससे किसी भी चीज के गुण बढ़ते हैं. इसके अलावा दही में मौजूद लैक्टिक एसिड, प्रोटीन, कैल्शियम जैसी चीजें मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारने का काम करते हैं और नीम पौधों को कीट से बचाने का काम करती है. इस तरह से केमिकल फ्री बागवानी के लिए आप सिंपल स्टेप्स में बढ़िया खाद तैयार कर सकते हैं.

Share this story