त्रिपुरा के राज्यपाल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति से यह उनकी पहली मुलाकात है।
पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे इंद्रसेना रेड्डी ने गुरुवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। उल्लेखनीय है कि इंद्रसेना रेड्डी ने 26 अक्टूबर को त्रिपुरा के 20वें राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।