उत्तराखंड के राज्यपाल ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
बोले- पूजा-अर्चना और दर्शन कर मन अभिभूत
वाराणसी,15 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। मंदिर के स्वर्णिम गर्भगृह में राज्यपाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया।
मंदिर के अर्चक पं.श्रीकांत मिश्र ने राज्यपाल को विधिवत पूजन अर्चन कराया। दर्शन पूजन के बाद राज्यपाल ने देश एवं प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। राज्यपाल ने दर्शन पूजन के बाद अपने सोशल मीडिया के अधिकृत अकाउंट पर दर्शन पूजन की अनुभूति को तस्वीरों संग साझा किया।
उन्होंने लिखा वाराणसी के भव्य-दिव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना और दर्शन कर मन अभिभूत हो गया! भक्त हितकारी और दया के सागर बाबा विश्वनाथ सभी देशवासियों को सुख और समृद्धि प्रदान करें! हर-हर महादेव।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।