राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की


राजस्थान के राज्यपाल ने बाबा विश्वनाथ और संकट मोचन हनुमान के दर्शन किए

वाराणसी,30 मई (हि.स.)। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार को यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। राज्यपाल ने बाबा के गर्भगृह में पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर पूजन अर्चन के बाद रुद्राभिषेक भी किया। मंदिर के अर्चन पंडित श्रीकांत मिश्र ने राज्यपाल को दर्शन पूजन कराया।

काशी विश्वनाथ दरबार से राज्यपाल संकटमोचन हनुमान जी के दरबार में भी पहुंचे। मंदिर में उन्होंने भक्ति भाव से संकट मोचन प्रभु के दर्शन किए। उन्होंने भगवान शिव और संकटमोचन हनुमान से राष्ट्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान सुरक्षा का व्यापक प्रबंध रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story