हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय ने सपरिवार प्रधानमंत्री से की मुलाकात

हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय ने सपरिवार प्रधानमंत्री से की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय ने सपरिवार प्रधानमंत्री से की मुलाकात


नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सपरिवार मुलाकात की।

इस दौरान राज्यपाल की दोनों नातिनों ने प्रधानमंत्री को समर्पित कविता भी सुनाई। कविता के बोल, ‘जिसने अपना जीवन भारत के नाम किया ... हाथ जोड़ मोदी जी को वंदन करें’ थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया, “हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”

वहीं दत्तात्रेय ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज संसद भवन में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। माननीय प्रधानमंत्री को उनके लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। उनका दूरदर्शी नेतृत्व 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की गति को तेज करेगा।”

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story