जयपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी
जयपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार शाम जयपुर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी की। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी का जयपुर में स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सीधे जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे। मोदी यहां विधायकों, मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। पीएम विधायकों-पदाधिकारियों के साथ डिनर भी करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बैठक ले रहे हैं। मोदी शाम छह से रात नौ बजे तक भाजपा प्रदेश मुख्यालय में रहेंगे। रात को राजभवन में रुकेंगे। शनिवार को वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में चल रही डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप/ईश्वर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।