जयपुर में राज्यपाल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

जयपुर में राज्यपाल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर में राज्यपाल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा


जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार सुबह राजभवन विश्राम गृह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया और उनको राजस्थान की प्रसिद्ध मीनाकारी कला का स्मृति चिह्न भेंट किया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से इस दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों और संवैधानिक जागरुकता के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री राजस्थान के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। वे यहां पुलिस महानिदेशक- महानिरीक्षक सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए हुए हैं। सम्मेलन का आज अंतिम दिन है। प्रधानमंत्री राजभवन में ठहरे हैं। रविवार सुबह सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजभवन से सीधे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ दोपहर का भोजन किया। प्रधानमंत्री आज करीब 4.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story