असम के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
गुवाहाटी, 15 जुलाई (हि.स.)। असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राज्य में आई बाढ़ से प्रभावित स्थिति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र स्थिति से निपटने और बाढ़ के प्रभाव को कम करने में राज्य को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ है।
प्रधानमंत्री ने राज्यपाल को पुनर्वास कार्य को पूरा करने में राज्य सरकार की मदद करने में अपने समर्थन और सहायता का आश्वासन भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।