झारखंड की सीमा सील करने पर राज्यपाल ने ममता सरकार से मांगी सफाई
कोलकाता, 21 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से बंगाल-झारखंड सीमा को सील किये जाने पर राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सफाई मांगी है। राजभवन सूत्रों के अनुसार संविधान के अनुच्छेद 167 के तहत, राज्यपाल बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सीमा सील करने की वजह स्पष्ट करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि ममता ने गत गुरुवार को बंगाल में बाढ़ की स्थिति के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) को जिम्मेदार ठहराते हुए झारखंड-बंगाल सीमा बंद करने का आदेश दिया था। इसके चलते झारखंड-बंगाल सीमा पर कई मालवाहक ट्रक फंस गये।
इसी बीच, बंगाल के विभिन्न जिलों में बाढ़ की स्थिति पर राज्यपाल बोस ने शनिवार को कहा, बाढ़ एक ऐसा मुद्दा है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। बाढ़ से पहले और बाद में कुछ कदम उठाने आवश्यक हैं। दुर्घटनाएं आकस्मिक नहीं होतीं, इनके पीछे मानवीय कारण होते हैं। वर्तमान में बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल पुनर्वास और राहत की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक उपायों में बाढ़ प्रबंधन होना चाहिए। बाढ़ प्रबंधन और जलभराव की समस्या का समाधान बहुत महत्वपूर्ण है। जहां तक संभव हो, आधारभूत ढांचा आपदा-रोधी होना चाहिए। बाढ़ से निपटने के लिए कई दीर्घकालिक और तात्कालिक उपाय अपनाए जाने चाहिए। ये ऐसे मुद्दे हैं, जो अभी प्रासंगिक होने चाहिए, दोषारोपण का खेल नहीं।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।