महिला दिवस पर सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की छूट का फैसला
नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आधी आबादी को बड़ा तोहफा दिया है। इसकी खुशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर शुक्रवार को लिखा, ''महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा। इससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।''
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।