एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बनेगी भाजपा सरकार : डॉ. मोहन यादव
जौनपुर, 22 मई (हि.स.)। लोकसभा सदर क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह के पक्ष में बुधवार को नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज में जनसभा करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, कांग्रेस के शासनकाल में देश की सीमाएं असुरक्षित थीं। घाेटालों के चलते पूरा देश अस्त-व्यस्त था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश सशक्त हुआ है, पाकिस्तान ने गलती की तो घर में घुसकर उसे मारा गया, बहुमत के साथ सरकार आते ही कश्मीर से धारा-370 खत्म कर दी गई।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रावण माता सीता का हरण करके पछता रहा था, वैसे ही यहां पर विपक्षी पार्टियां भी पछता रही हैं। सपा को अपने बल पर चुनाव लड़ना चाहिए था। मुलायम सिंह यादव ने 2019 में मोदी को बधाई दिया था, तभी इनको समझ जाना चाहिए था। पूरे भारत की जनता फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। मोदी जी ने इतना विकास किया है। विकास पर ही यहां की जनता फिर मोदी जी को चुनना चाहती है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि अभी तक जो रुझान आये हैं, निश्चित रूप से भाजपा भारी बहुमत से जीतने जा रही है। भाजपा जीत के सारे रिकार्ड तोड़ देगी। पत्रकारों से बात करते हुए डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी जीत रही है, एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। आज हम यहां बीजेपी उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करने के लिए आए थे और यह भारी बहुमत से जीत रहे हैं। जनपद के तमाम मंत्री, नेता और विधायक मिलकर इस काम में लगे हुए हैं और इस बार फिर भारी बहुमत से जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटें जीतकर मोदी के नेतृत्व में केंद्र में फिर मोदी की सरकार बनने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/बृजनंदन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।