भाजपा की सांगठनिक कार्यक्रमों में सरकारी हस्तक्षेप अवैध: हिमंता
रांची, 07 अक्टूबर( हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को असम सरकार के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता अधिसूचना जारी होने की तिथि से प्रभाव में आती है। अधिसूचना जारी होने तक प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने कार्यक्रम संचालित करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब तक हम किसी नियम या संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं, हमारी गतिविधियों में राज्य सरकार के जरिये किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप अवैध माना जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।