सरकार ने डॉट का नाम लेकर कॉल करने वालों से लोगों को किया सतर्क

सरकार ने डॉट का नाम लेकर कॉल करने वालों से लोगों को किया सतर्क
WhatsApp Channel Join Now
सरकार ने डॉट का नाम लेकर कॉल करने वालों से लोगों को किया सतर्क


नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार ने लोगों को दूरसंचार विभाग (डॉट) का नाम लेकर उनका मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देने वालों से आगाह किया है। इसके साथ ही विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों से आने वाली वाट्सएप कॉल को लेकर भी उपभोक्ताओं को सावधान किया गया है।

संचार मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि दूरसंचार विभाग (डॉट) ने नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की है। इसमें कहा गया है कि लोगों के पास ऐसे फोन कॉल आ रहे हैं, जिनमें दूरसंचार विभाग के नाम पर कॉल करने वाले धमकी दे रहे हैं, उनके सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाएंगे। यह धमकी भी दी जा रही है कि किसी अवैध गतिविधि के लिए उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग किया जा रहा है।

मंत्रालय के मुताबिक खुद को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताकर कॉल करने वाले और फोन कनेक्शन काटने की धमकी देने वाले कॉल फर्जी हैं, उनका मकसद लोगों की निजी जानकारी चुराना और वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देना है। इसके साथ ही दूरसंचार विभाग ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों से आने वाली वाट्सऐप कॉल को लेकर भी लोगों को सावधान किया।

दूरसंचार विभाग ने ये स्पष्ट किया है कि वह अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है। लोगों से सतर्क रहने और ऐसी कॉल आने पर कोई भी जानकारी नहीं देने के लिए कहा गया है। मंत्रालय के मुताबिक साइबर अपराधी ऐसी कॉल के जरिए साइबर-अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story