सरकार ने आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई योजना 2.0 के तहत 27 विनिर्माताओं को मंजूरी दी

सरकार ने आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई योजना 2.0 के तहत 27 विनिर्माताओं को मंजूरी दी
WhatsApp Channel Join Now
सरकार ने आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई योजना 2.0 के तहत 27 विनिर्माताओं को मंजूरी दी


जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मोबाइल फोन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (पीएलआई) की सफलता के आधार पर, 17 मई, 2023 को आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई योजना 2.0 को मंजूरी दे दी थी। इस योजना में लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी, सर्वर और अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर डिवाइस शामिल हैं।

शनिवार को 27 आईटी हार्डवेयर विनिर्माताओं के आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है। उद्योग जगत के दिग्गजों और मीडिया को संबोधित करते हुए रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां बताया कि 27 अनुमोदित आवेदकों में से 23 आज से ही विनिर्माण शुरू करने के लिए तैयार हैं।

एसर, आसुस, डेल, एचपी, लेनोवो आदि जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के आईटी हार्डवेयर का निर्माण भारत में किया जाएगा। योजना की अवधि के दौरान इस अनुमोदन के अपेक्षित परिणाम इस प्रकार है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में कुल लगभग 2 लाख रोजगार, जिनमें लगभग 50,000 (प्रत्यक्ष) और लगभग 1.5 लाख (अप्रत्यक्ष) शामिल है। आईटी हार्डवेयर उत्पादन का मूल्य 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये (42 बिलियन अमेरिकी डॉलर), कंपनियों द्वारा निवेश 3,000 करोड़ रुपये (360 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story