सरकार कीमतों पर नियंत्रण के लिए 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं खुले बाजार में उतारेगी

WhatsApp Channel Join Now
सरकार कीमतों पर नियंत्रण के लिए 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं खुले बाजार में उतारेगी


सरकार कीमतों पर नियंत्रण के लिए 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं खुले बाजार में उतारेगी


नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने खुले बाजार में गेहूं की कीमतों पर नियंत्रण के लिए फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के भंडार से 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं को खुले बाजार में उतारने का फैसला किया है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को कहा गया कि ‘ओपन मार्केट सेल स्कीम’ (डोमेस्टिक) के माध्यम से आटा मिलों, गेहूं उत्पादकों, प्रसंस्करणकर्ताओं और अंतिम उपभोक्ताओं के लिए ई-नीलामी के माध्यम से बिक्री की जाएगी।

केंद्र सरकार ने खाद्य अर्थव्यवस्था में महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए बनाई गई नीति के तहत गेहूं के लिए 2325 रुपये प्रति क्विंटल और 2300 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story