गोरखपुर में डीसीएम बस में टक्कर, छह की मौत

गोरखपुर में डीसीएम बस में टक्कर, छह की मौत
WhatsApp Channel Join Now
गोरखपुर में डीसीएम बस में टक्कर, छह की मौत




गोरखपुर, 10 नवम्बर (हि.स.)। गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरुवार की देर रात रोडवेज की अनुबंधित बस में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 25 के आसपास घायल हैं। उनमें से 15 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद डीसीएम चालक व खलासी फरार हैं।

एम्स थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल व बीआरडी मेडिकल काॅलेज पहुंचाया है। इधर, हादसे की सूचना पर एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जयाजा लिया और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था। फिलहाल, सबकुछ अधिकारियों के निर्देश के मुताबिक होना बताया जा रहा है। सदर अस्पताल और मेडिकल काॅलेज के डॉक्टरों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इलाज में भी सक्रियता दिख रही है। ज्ञातव्य हो कि गोरखपुर से पडरौना जा रही इस बस में 51 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी पड़रौना जा रही बस अभी जगदीशपुर के मल्लपुर के पास पहुँची थी कि बस का पहिया पंचर हो गया। बस को सड़क के किनारे खड़ी करके चालक और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगवाया था। उसी बस में सवारियों को ट्रांसफर किया जा रहा था। कुछ सवारी बस में बैठ गए थे जबकि कुछ अभी दोनों बसों के बीच खड़े थे। इस बीच एक तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी।

इनकी हुई मौत

मृतकों में शैलेश पटेल (25) पुत्र नंदलाल पटेल, सुरेश चौहान पुत्र (35) पुत्र जवाहिर चौहान निवासी रुदवलिया, तुर्कपट्टी, कुशीनगर, नीतेश सिंह (25) पुत्र अशोक सिंह निवासी मदरहा, हाटा कुशीनगर, हिमांशु यादव पुत्र बांसरी यादव (24) निवासी मिश्रीपट्टी पडरौना, कुशीनगर शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story