इन्दिरपुरम विस्तार 30हजार 359 वर्ग मीटरभूमि पर जीडीए विकसित करेगा एकल आवासीय भूखण्ड

WhatsApp Channel Join Now
इन्दिरपुरम विस्तार 30हजार 359 वर्ग मीटरभूमि पर जीडीए विकसित करेगा एकल आवासीय भूखण्ड


-जीडीए बोर्ड बैठक में नया गाजियाबाद टाउनशिप समेत रखे जाएंगे कई खास प्रस्ताव

गाजियाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)।

यदि सब कुछ ठीक रहा और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)उपाध्यक्ष अतुल वत्स की प्लानिंग कामयाब हो गयी तो न केवल जीडीए की निस्तारित सम्पत्तियों का निस्तारण होगा, बल्कि जीडीए की सैकड़ों करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। साथ ही जरूरतमंदों को आवास,व्यवसायिक सम्पत्ति खरीदना का अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए आगामी तीन अगस्त को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में जीडीए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखने जा रहा है। इसमें इन्दिरापुरम विस्तार योजना में लगभग 30हजार 359 वर्ग मीटरभूमि पर एकल आवासीय भूखण्ड में परिवर्तित किये जाने व आरआरटीएस के पास नया गाजियाबाद टाउनशिप विकसित करने का प्रस्ताव सबसे खास है।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सोमवार को बताया कि आगामी तीन अगस्त को जीडीए बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है। बैठक मेरठ में मण्डलायुक्त व जीडीए अध्यक्ष सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में होगी।

उन्होंने बताया कि इन्दिरापुरम विस्तार योजना में लगभग 30359 वर्ग मीटर की भूमि पर ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या- 6,7 व 8 के लिये नियोजित की गई थी, परंतु कई बार नीलामी लगाने के बाद भी विक्रय नहीं हो पाया। अपर सचिव की अध्यक्षता में 03 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था ताकि भूमि के विक्रय के लिए निस्तारण किया जा सके । इसी क्रम में कमेटी ने इस ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड को एकल आवासीय भूखण्ड में परिवर्तित किया जाना प्रस्तावित कर दिया है । नियोजन अनुभाग ने भी ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड को एकल आवासीय भूखण्ड में नियोजित करते हुये लगभग 116 आवासीय एवं 04 व्यवसायिक भूखण्डों का नियोजन किया है। इन्दिरापुरम योजना में लगभग सभी एकल भूखण्डों का विक्रय हो चुका है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में एकल आवासीय भूखण्डों की मांग अत्यधिक है जिससे लोगों को आवासीय/व्यवसायिक भूखण्ड पाने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकेगा, जिससे प्राधिकरण को भी लगभग 350 से 400 करोड़ की आय प्राप्त हो सकती है। इसके आन्तरिक विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण जैसे पार्क, वर्टिकल गार्डन, सड़क, सीवर-पानी की लाईन, बांउन्ड्री वाल, गेट आदि का कार्य कराते हुये प्राधिकरण द्वारा उक्त भूखण्डों को विक्रय के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। इस प्रस्ताव को आगामी बोर्ड बैठक में शीघ्र ही प्रस्तुत किया जा रहा है। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होने के उपरांत जल्द से जल्द निविदा आमंत्रित कर भूखण्डों के विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कराते हुये नीलामी के माध्यम से भूखण्डों का विक्रय किया जायेगा।

इसके अलावा जीडीए अधिकारी बोर्ड बैठक की तैयारी में जुटे हैं। जिसमें आरआरटीएस के पास नया गाजियाबाद टाउनशिप विकसित किए जाने का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। यह टाउनशिप पांच सौ हेक्टेयर की विकसित की जाएगी। जिसका प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। यह कने‌क्टिविटी के मामले में बेजोड़ होगी और सभी आधुनिक सुविधाएं इसमें उपलब्ध होंगी। इसके अलावा जीडीए अपनी योजनाओ में अनिस्तारित आवासीय संप‌त्ति की कीमतें फ्रीज करने,का प्रस्ताव भी बोर्ड के समक्ष रखने की तैयारी में है। ताकि गाजियाबाद में घर की चाह रखने वाले पुरानी कीमतों पर घर खरीद सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story