गोवा करेगा विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन की मेजबानी
नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) के साथ अब गोवा विश्व के पहले ऑडियो विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) की भी मेजबानी करेगा। शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की। यह शिखर सम्मेलन 20 से 24 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी मौजूद थे।
इस दाैरान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया और मनोरंजन जगत एक संरचनात्मक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और इसमें बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी का समावेश देखा जा रहा है। इस क्षेत्र में पैदा हो रहे नए अवसराें और नित नए बदलाव की चुनौतियों के साथ तालमेल बिठाना बेहद आवश्यक है। सरकार इस बदलाव से निपटने में मीडिया और मनोरंजन जगत के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि सरकार का ध्यान मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में रोजगार पैदा करने के साथ प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। सम्मेलन के माध्यम से मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में एक ऐसी पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण सुनिश्चित होगा, जो सभी को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसके साथ ही देश में बौद्धिक संपदा अधिकारों के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को भी मजबूत करेगा।
उन्होंने कहा कि वेव्स और आईएफएफआई एक ही स्पेक्ट्रम के अलग-अलग हिस्से बनेंगे। वेव्स शिखर सम्मेलन इनपुट का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आउटपुट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इनपुट और आउटपुट का अभिसरण गोवा को रचनात्मकता और प्रतिभा के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने वेव्स की वेबसाइट को लॉन्च करते हुए कहा कि वेव्स 2024 ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन उद्योग से वैश्विक प्रतिनिधियों को भारत लाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन देश के प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक मंच तैयार करेगा।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जहां आईएफएफआई लंबे समय से सिनेमाई उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है, वहीं वेव्स उभरते मनोरंजन जगत पर ध्यान केंद्रित करके उद्योग सहयोग का एक नया आयाम पेश करेगा। साथ ही वेव्स गोवा को एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
सचिव संजय जाजू ने कहा कि शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारत की सॉफ्ट पावर को बढ़ावा देना है क्योंकि भारत आर्थिक रूप से विकसित हो रहा है। शिखर सम्मेलन रचनात्मकता, नवीनता और प्रभावी रूप से विश्व में नए मानक स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन नवाचार और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देने, हमारे उद्योग की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने, उद्योग सहयोग को मजबूत करने, निवेश को आकर्षित करने, कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में काम करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।