ग्लोबल साउथ देशों के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े नीति निर्माता और विशेषज्ञ भारत यात्रा पर
नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। भारत ने दुनिया के विकासशील देशों ग्लोबल साउथ के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े नीति निर्माता और विशेषज्ञों को अपने यहां आमंत्रित किया है। 15 ग्लोबल साउथ के 30 स्वास्थ्य नीति निर्माता और विशेषज्ञ इसमें भारत आए हैं। आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इनसे जुड़े कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी। मंत्रालय का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्रालय और फार्माकोपिया आयोग 19-22 अगस्त, 2024 तक इस यात्रा कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
यात्रा के दौरान, नीति निर्माता और विशेषज्ञ अपने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे और भारतीय फार्माकोपिया की मान्यता सहित आईपीसी के साथ सहयोग स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वोत्तम अभ्यास, क्षमता निर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण पर चर्चा करेंगे। विशेषज्ञ जनऔषधि केंद्र और दवाओं/टीके निर्माण इकाई और अनुसंधान प्रयोगशाला को देखने के लिए आगरा और हैदराबाद भी जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।