गिरिराज सिंह ने नोंगपोह में 'एकता मेघालय' और 'आईटीटीसी' का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
गिरिराज सिंह ने नोंगपोह में 'एकता मेघालय' और 'आईटीटीसी' का किया उद्घाटन


गिरिराज सिंह ने नोंगपोह में 'एकता मेघालय' और 'आईटीटीसी' का किया उद्घाटन


गिरिराज सिंह ने नोंगपोह में 'एकता मेघालय' और 'आईटीटीसी' का किया उद्घाटन


नई दिल्ली, 06 दिसम्बर (हि.स.) । केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को मेघालय के नोंगपोह में एकता मेघालय (वस्त्र लाभ के लिए प्रदर्शनी एवं ज्ञान साझाकरण) और एकीकृत वस्त्र पर्यटन केंद्र (आईटीटीसी) का उद्घाटन किया।

वस्त्र मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी) ने मेघालय सरकार के वस्त्र विभाग के सहयोग से आईटीटीसी, नोंगपोह में एकता मेघालय के दौरान प्रदर्शनी स्टॉल लगाए, जो वस्त्र विभाग, मेघालय और वस्त्र मंत्रालय केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है। मंत्रालय के मुताबिक, यह मेघालय के कपड़ा उद्योग के लिए एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

इस कार्यक्रम में वस्त्र एवं विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा, वस्त्र विभाग, मेघालय के राज्य मंत्री मेतबाह लिंगदोह, केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी) के सदस्य सचिव पी. शिवकुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गिरिराज सिंह ने पूर्वोत्तर भारत की कपड़ा उद्योग को बदलने की क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से एरी और मूगा रेशम के उत्पादन, उत्पादों का मूल्य संवर्धन और लोगों की कमाई पर आधारित विकास पर बल दिया।

​मार्गेरिटा ने अपने भाषण में कारीगरों को सशक्त बनाने, कौशल विकास, नई तकनीक को अपनाने और युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया।

​पी. शिवकुमार ने कहा कि केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) रेशम उत्पादन को मज़बूत करने के लिए कदम उठा रहा है और वैज्ञानिक तथा बाज़ार-आधारित तरीकों से एरी एवं मूगा रेशम का उत्पादन बढ़ाने में सहयोग करेगा।

आईटीटीसी को एक ऐसे अद्वितीय सांस्कृतिक केंद्र के रूप में तैयार किया गया है जो शिल्प, संस्कृति, कौशल विकास और पर्यटक अनुभव को एक साथ जोड़ता है और इसका मुख्य उद्देश्य मेघालय की खास वस्त्र परंपरा, विशेष रूप से एरी सिल्क, को प्रदर्शित करना है।

​'एकता मेघालय' एक ऐसा मंच है जो रेशम, हथकरघा, हस्तशिल्प, जूट और तकनीकी वस्त्रों को एक साथ लाकर ज्ञान, नवाचार, बाज़ार तक पहुंच और राज्यों के आपसी सहयोग को बढ़ावा देता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story