केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी को न्याय यात्रा की जगह ज्ञान यात्रा करनी चाहिए
रायपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को न्याय यात्रा की जगह ज्ञान यात्रा करनी चाहिए। किसी न किसी गांव में उन्हें किसी से ज्ञान जरूर मिलेगा। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया।
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य की पूर्ववर्ती बेघल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यहां के ग्रामीणों को पुरानी सरकार ने जिस ढंग से लूटा, उसे ठीक करने आया हूं। छत्तीसगढ़ सरकार कैसे बेहतरी के काम करे उसके लिए सबके साथ बैठक करके आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कांग्रेस नेताओं के अयोध्या न जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस हिंदू विरोधी रही है। कांग्रेस के डीएनए में हिंदू विरोध है। कांग्रेस ने 70 साल तक लटकाने और भटकाने का काम किया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 13 से 15 जनवरी तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे यहां विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।