मातृऋण अदा करने के लिए पाैधरोपण से अच्छा कोई विकल्प या मार्ग नहीं हो सकता : अमित शाह

WhatsApp Channel Join Now
मातृऋण अदा करने के लिए पाैधरोपण से अच्छा कोई विकल्प या मार्ग नहीं हो सकता : अमित शाह


मातृऋण अदा करने के लिए पाैधरोपण से अच्छा कोई विकल्प या मार्ग नहीं हो सकता : अमित शाह


- केन्द्रीय मंत्री शाह ने अहमदाबाद को दी 1003 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की साैगात

- इन परियोजनाओं से स्मार्ट सिटी व मेगा सिटी अहमदाबाद बनेगा सुविधाजनक: मुख्यमंत्री

अहमदाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रक्षाबंधन के पावन पर्व से पहले रविवार को अहमदाबाद को एक हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की साैगात दी है। शाह ने अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी-मनपा) के 1003 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का ई-लोकार्पण व शिलान्यास किया।

केन्द्रीय मंत्री शाह ने कहा कि गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में 730 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाओं का लोकार्पण व चार विकास कार्यों का शिलान्यास सहित अहमदाबाद पूर्व व अहमदाबाद पश्चिम संसदीय क्षेत्रों में 18 परियोजनों का लोकार्पण व विकास कार्यों का शिलान्यास आज संपन्न हुआ है। इनमें स्वच्छता, स्वास्थ्य, खेलकूद, पर्यावरण संक्षरण आदि क्षेत्रों के अनेक विकास कार्य शामिल हैं। शाह ने आगे कहा कि पिछले पांच वर्ष में राज्य सरकार व अहमदाबाद मनपा ने हर वर्ष गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को अनुमानित पांच हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की भेंट दी है, जिसके परिणामस्वरूप अहमदाबाद शहर तथा गांधीनगर संसदीय क्षेत्र हर दिन विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की गंभीर समस्याओं के समाधान के रूप में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान प्रारंभ कराया है। मातृऋण अदा करने के लिए वृक्षारोपण से अच्छा कोई विकल्प या मार्ग नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद मनपा ने मिशन 3 मिलियन ट्री अंतर्गत केवल 100 दिनों में 30 लाख पेड़-पौधे लगाने का भगीरथ कार्य शुरू किया है। इसी प्रकार देश के विभिन्न शहरों ने इस अभियान को दायित्व के रूप में लेकर एक विशाल जन अभियान में परिवर्तित किया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि स्वच्छता तथा सुख-सुविधा की विभिन्न विकास परियोजनाओं के माध्यम से स्मार्ट सिटी व मेगा सिटी अहमदाबाद अधिक से अधिक सुविधायुक्त व जनप्रिय बनेगा। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद मनपा की ओर से गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में 676 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास संपन्न हुआ है। अहमदाबाद शहर में 267 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण व 49 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है।

इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य महानुभावों ने डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन वैन को झंडी दिखा कर प्रस्थान किया कराया। इस दौरान शाह ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की। कार्यक्रम में राज्य सरकार के कैबिनेट

मंत्री ऋषिकेश पटेल, राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा तथा अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन, अहमदाबाद के सांसद हसमुखभाई पटेल, दिनेशभाई मकवाणा तथा नरहरिभाई अमीन, अहमदाबाद के विधायक, अहमदाबाद मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन, उप महापौर जतिनभाई पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, पार्षद, मनपा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story