प्रधानमंत्री मोदी 30 को बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री मोदी 30 को बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी 30 को बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात


पटना (बिहार), 29 दिसंबर (हि.स.)। राज्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक और ट्रेन की सौगात देंगे। वे 30 दिसंबर को देश की पहली दो अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पुल-पुश तकनीक की इन दो ट्रेनों में से एक का परिचालन बिहार के दरभंगा से आनंद विहार के बीच जबकि दूसरी ट्रेन मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच चलेगी।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के हाजीपुर रेल मंडल ने दरभंगा से आनंद विहार जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अमृत भारत ट्रेन केसरिया रंग की है और इंजन वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। दिल्ली से दरभंगा तक का सफर तय करने में लगने वाले समय में एक से दो घंटे घट जाएंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। अमृत भारत एक्सप्रेस को आम लोगों की ट्रेन कहा जा रहा है।

दरभंगा से खुलने के बाद यह ट्रेन कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story