संघ के सरकार्यवाह होसबाले पांच दिवसीय दौरे पर 25 जून को आएंगे लखनऊ
लखनऊ, 22 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले पांच दिवसीय दौरे पर 25 जून को लखनऊ पहुंचेंगे। इस दौरान वह निरालानगर के सरस्वती कुंज में संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक में हिस्सा लेंगे।
संघ के प्रचार विभाग के मुताबिक इस बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के चारों प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, सभी विभाग प्रचारक, सह विभाग प्रचारक, प्रांतीय टोली के सभी प्रचारकों और क्षेत्रीय कार्यकारिणी को आमंत्रित किया गया है।सरकार्यवाह विभाग प्रचारक, प्रांतीय टोली और क्षेत्रस्तर के प्रचारकों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे।
संघ शिक्षा वर्गों में संघ के जिला एवं विभाग प्रचारकों का स्थानांतरण होता है। इस बार बड़ी संख्या में जिला एवं विभाग प्रचारकों का स्थानांतरण किया गया है। कुछ प्रचारकों को प्रोन्नत कर विभाग प्रचारक बनाया गया है। इस बैठक में कई ऐसे प्रचारक भी उपस्थित रहेंगे जो पहली बार विभाग प्रचारक बने हैं। ऐसे में इन प्रचारकों के लिए सरकार्यवाह का मार्गदर्शन प्रेरणादायी साबित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।