राजस्थान विस चुनाव: अशोक गहलोत ने किया कॉलेज छात्रों को लैपटॉप देने का वादा
जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में दो दिन पहले झुंझुनूं में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेशभर की महिलाओं को दोबारा सरकार बनने पर दो गारंटी का ऐलान करने के बाद शुक्रवार को पांच अन्य गारंटियां दे दी गईं। उन्होंने राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार आने पर कॉलेज छात्रों को लैपटॉप देने के साथ छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान में भी गोधन गारंटी योजना लागू करने का ऐलान किया।
गहलोत ने किसानों के लिए छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गोधन गारंटी लागू कर गाय का गोबर दो रुपये किलो खरीदने, छात्रों के लिए सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन के लिए लॉटरी की जरूरत लागू नहीं कर सभी को एडमिशन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम कॉलेज भी शुरू करेंगे। उन्होंने युवाओं के लिए हर कॉलेज में स्टूडेंट को एडमिशन के साथ ही लैपटॉप या टैबलेट देने की गारंटी दी। इसके अलावा आपदा पीड़ितों के लिए प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान में पीड़ित परिवार का 15 लाख तक का बीमा करवाने की गारंटी देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि चुनावों में कर्मचारियों को लुभाने के लिए उन्होंने कहा कि राज्य में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की शुरुआत इसी बजट से की गई है, अब ओपीएस गारंटी कानून लाने का वादा किया।
राजस्थान में ईडी के छापों पर गहलोत ने कहा कि कितने दुख की बात है कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को यह कहना पड़ रहा है कि ईडी कुत्तों से ज्यादा घर-घर घूम रही है। इस बयान पर विवाद होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं ये अपनी तरफ से नहीं कर रहा हूं, एक मुख्यमंत्री को कोट करके बात कही है। गहलोत ने केंद्र और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी के अफसरों ने पिछले छह महीने से वहां पर किराए पर घर ले रखे हैं। वहीं डेरा डाले रहो हैं तो मुख्यमंत्री क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सब केंद्र के इशारे पर हो रहा है।
कांग्रेस चुनावों के लिए अब तक सात गारंटी की घोषणा कर चुकी है। दो गारंटियों की घोषणा दो दिन पहले प्रियंका गांधी की सभा में की गई थी। इसमें गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के तहत महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये और सभी को 500 रुपये में सिलेंडर देना शामिल है। गहलोत ने कहा कि इन गारंटियों के अलावा कांग्रेस घोषणा पत्र भी जल्द ही जारी करेगी। इस चुनाव में कांग्रेस ने अलग-अलग चरणों में गारंटी देने का नया दांव खेला है। गहलोत ने कहा कि मोदीजी को समझ में नहीं आ रहा, लेकिन आपकी देश में उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजस्थान और हमारी गारंटियों से मोदी घबरा गए हैं।
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर महंगाई भत्ता केंद्र के अनुसार ही बढ़ाया जाएगा। इसका फायदा आठ लाख कर्मचारी और 4.40 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। आचार संहिता लागू है, इसलिए हमने मंजूरी देकर प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेज दिया है। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। दीपावली बोनस के लिए भी मंजूरी मांगी गई है। मुख्यमंत्री ने नई गारंटियों की घोषणा के दौरान कहा कि राजस्थान की योजनाओं पर रिसर्च करने के लिए लंदन के क्वींस कॉलेज के प्रोफेसर आए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लोगों को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा कैसे मिल रहा है, यह लोगों को समझ नहीं आ रहा है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ईडी के छापों पर कहा कि मैं जांच से नहीं डरता। जब पेपर लीक पर एसओजी जांच कर रही थी तो मैंने मुख्यमंत्री से कहा कि इस जांच को और तेज कीजिए। मेरे शिक्षा मंत्री के कार्यकाल की निष्पक्ष जांच करवा ली जाए। भाजपा के इन छापों से मैं और कांग्रेस डरने वाले नहीं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।