बरसात में गार्डन हो जाएगा हरा-भरा, ये पौधे लगाना रहेगा बेस्ट

WhatsApp Channel Join Now

पेड़ पौधे लगाने से आपके बगीचे के साथ-साथ घर की भी शोभा बढ़ जाती है. ये न केवल देखने में सुंदर होते हैं बल्कि इन्हें गार्डन में लगाने से आपको फूल, सब्जी, फल भी मिलते हैं. अधिकतर लोगों को हरियाली बहुत पसंद होती है इसलिए कई लोग अपने घरों में खूब सारे पौधे भी लगाते हैं. वहीं बात की जाए बरसात के मौसम की तो गार्डनिंग के लिए ये बेहतरीन टाइम होता है, क्योंकि इस मौसम में पौधें सूखने का डर नहीं रहता है और बारिश का पानी पड़ने से पौधे तीजे से ग्रो करते हैं. अगर आप भी पौधे लगाने के शौकीन हैं तो जान लें कि बरसात के दिनों में कौन से पौधे आप अपने होम गार्डन में लगा सकते हैं.पौधे आपके घर की सुंदरता तो बढ़ते ही है और साफ हवा भी देते हैं. पर बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो जानते हैं बारिश के मौसम में कौन-से पौधे लगाना बेस्ट होता है जिससे आपका गार्डन हरा-भरा रहे. तो चलिए आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में भी बताते हैं जिन्हें आप बरसात के मौसम में आपने घर की बालकनी में भी लगा सकते हैं.
बरसात के मौसम में लगाएं ये पौधे

पीला कनेर के फायदे और नुकसान : Yellow Kaner Benefits and Side Effects

कनेर का पौधा
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका गार्डन रंग-बिरंगे फूलों से भर जाए. तो आप बरसात के मौसम में कनेर का पौधा अपने घर पर लगा सकते हैं. इसमें कई रंग के जैसे पीले, सफेद औऱ बैंगनी रंग के फूल उगते हैं जो आपके गार्डन को और भी सुंदर बना सकते हैं. इस फूल की खूशबू भी बहुत अच्छी होती है.

चमेली - विकिपीडिया

चमेली का पौधा
चमेली का पौधा आप बरसात के मौसम में घर पर लगा सकते. इसमें आमतौर पर सफेद रंग के फूल होते हैं जिन पर अक्सर तितलियां आकर बैठती हैं. चमेली के पौधे में पीले और क्रीम रंग के फूल भी होते है जो पूरे साल खिलते हैं. इसे आप गमले, हैंगिग बास्केट या अपने गार्डन में सीधा जमीन पर उगा सकते हैं.

Tamatar Ke Fayde | लाल टमाटर के गुण | टमाटर सूप के फायदे | 1mg

टमाटर
सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर के पौधे को भी आप अपने घर पर गमले में आसानी से उगा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले छोटे गमले में बीज डालकर इसके ऊपर से हल्की-हल्की मिट्टी डालनी होगी फिर पानी छिड़क दें. इसके कुछ दिन बाद आप देखेंगे की पौधा उगने लगा है और फिर धीरे-धीरे इसमें टमाटर भी आने लगते हैं.

Amaltas Ke Fayde | Amaltas ki Fali | अमलतास के बीज | अमलतास का पेड़

मॉनसून कैसिया या अमलतास
मॉनसून कैसिया को अमलतास या गोल्डन फ्लावर के नाम से जाना जाता है. ये अपने आयुर्वेदिक गुणों के लिए जाना जाता है. इसमें पीले फूल निकलते हैं जो आपके बगीचे को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं. ये केरल का स्टेट फ्लावर है.

ब्रह्मांड: सफलता के साथ कैसे बढ़ें और देखभाल करें

कॉसमॉस का पौधा
कॉसमॉस का पौधा बहुत ही आसानी से गार्डन में उगाया जा सकता है. पर इसे उगाने के लिए गर्मी और बारिश का मौसम परफेक्ट होता है. इसके पौधे बीच में पीले रंग के साथ लाल, गुलाबी रंग के फूल भी आते हैं.

 

Share this story