(अपडेट) गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ से निपटने को एनआईए की पंजाब और हरियाणा में 9 स्थानों पर छापेमारी

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ से निपटने को एनआईए की पंजाब और हरियाणा में 9 स्थानों पर छापेमारी


नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ मामले की जांच करते हुए आज पंजाब और हरियाणा में नौ स्थानों पर तलाशी ली है। मामले से जुड़े संदिग्धों के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर आज सुबह से ही यह कार्रवाई शुरू की गई है। इनमें पंजाब में आठ और हरियाणा में एक स्थान है।

सूत्रों के मुताबिक यह अभियान उन व्यक्तियों और नेटवर्क को लक्ष्य करके चलाया जा रहा है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे आतंकवादी समूहों से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों का समर्थन करते हैं। ये कार्रवाई क्षेत्र में गैंगस्टरों और आतंकवादी संगठनों के बीच बढ़ते सहयोग को संबोधित करने के लिए एजेंसी द्वारा उठाए गए कदमों का हिस्सा है। पिछले महीने एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में नौ स्थानों पर व्यापक तलाशी ली थी, जिसमें दविंदर बंबीहा सिंडिकेट के सहयोगियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

पिछले महीने एनआईए की टीमों ने हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिलों, पंजाब के जालंधर जिले और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कई स्थानों पर गहन तलाशी ली थी। इन अभियानों के दौरान एजेंसी ने मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस, बैंकिंग रिकॉर्ड और संपत्ति के दस्तावेज सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। ये अभियान देश में हथियारों, गोला-बारूद, नशीले पदार्थों और विस्फोटकों की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों में शामिल आतंकी संगठनों से निपटने के लिए एनआईए के निरंतर प्रयास का हिस्सा हैं।

पंजाब से जुड़े कई बड़े आपराधिक मामलों की जांच पड़ताल में एनआईए अक्सर शामिल रहती है, जिसके चलते एनआईए कई आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब में छापेमारी भी करती रही है। इसी के चलते आज सुबह एक बार फिर एनआईए ने पंजाब में दस्तक दी है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने बठिंडा, मानसा और श्री मुक्तसर साहिब में छापेमारी की है।

एनआईए की टीम ने सुबह-सुबह बठिंडा जिले में छापेमारी की। विदेश में बैठे गैंगस्टर अर्श दल्ला के करीबी संदीप ढिल्लों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। बठिंडा में मौर मंडी, अमरपुरा बस्ती और गांव जंडांवाला समेत आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की गई। एनआईए ने संदीप ढिल्लों के रिश्तेदार वैद बूटा सिंह जंडांवाला और मौर मंडी में बॉबी नामक व्यक्ति के रिश्तेदारों के घरों पर भी छापेमारी की।

मानसा निवासी विशाल सिंह उर्फ ​​सुखवीर सिंह के घर पर भी एनआईए ने छापेमारी की है। विशाल इस समय पटियाला जेल में बंद है। सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी विशाल सिंह और अर्श दल्ला के बीच संबंधों का पता लगाने के लिए की गई। छापेमारी में पंजाब पुलिस की टीमों ने भी एनआईए की मदद की।

एनडीपीएस एक्ट के तहत नाभा जेल में बंद अमनदीप के घर पर छापेमारी की गई। उसका परिवार गन्ने के जूस का कारोबार करता है। हालांकि, एनआईए ने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी।

गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत शुरू की गई एनआईए जांच के अनुसार कुछ गैंगस्टर और आतंकवादी संगठन देश के भीतर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने को लेकर धन जुटाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

Share this story