Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करने से इन दस तरह के पापों से मिलती है मुक्ति
हिंदी कैलेंडर के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है और इस साल 30 मई 2023, मंगलवार के दिन गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं और उन्होंने राजा भगीरथ के पूर्वजों को मुक्ति दिलाई थी। गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व माना गया है और कहते हैं कि इस दिर गंगा में स्नान करने मात्र से ही व्यक्ति को 10 प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन 10 संख्या का भी खास महत्व माना गया है। आइए जानते हैं कि इसके बारे में डिटेल से -

पापों से मुक्ति दिलाएगा गंगा स्नान
हिंदू धर्म में कहा जाता है कि गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के पाप मिट जाते हैं और गंगा दशहरा का दिन तो बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान किया जाए तो व्यक्ति को 10 प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। धर्म ग्रंथों में भी इस बात का जिक्र किया गया है। इन 10 पापों में 3 दैहिक, 4 वाणी और 3 मानसिक पाप शामिल हैं। दैहिक यानि शरीर से किए गए पाप, वाणी यानि अपने शब्दों से किए गए पाप और मानसिक यानि दिमाग से किए गए पाप। इसलिए हिंदू धर्म में कहते हैं कि व्यक्ति को जीवन में एक बार ही सही, पर गंगा में स्नान जरूर करना चाहिए।

गंगा दशहरा में संख्या 10 का महत्व
हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है और इस दिन 10 संख्या का खास महत्व माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन जो लोग गंगा में स्नान करते हैं उन्हें स्नान के बाद दान अवश्य करना चाहिए। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि दान की जाने वाली चीजों की संख्या 10 होनी चाहिए। इस दिन मटका, पंखा, खरबूज, चीनी और आम दान करना फलदायी माना गया है। इन सभी चीजों की संख्या 10 होनी चाहिए। जैसे कि 10 मटके, 10 आम और 10 पंखे आदि।

