Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करने से इन दस तरह के पापों से मिलती है मुक्ति

WhatsApp Channel Join Now

हिंदी कैलेंडर के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है और इस साल 30 मई 2023, मंगलवार के दिन गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं और उन्होंने राजा भगीरथ के पूर्वजों को मुक्ति दिलाई थी। गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व माना गया है और कहते हैं कि इस दिर गंगा में स्नान करने मात्र से ही व्यक्ति को 10 प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन 10 संख्या का भी खास महत्व माना गया है। आइए जानते हैं कि इसके बारे में डिटेल से -

ganga

पापों से मुक्ति दिलाएगा गंगा स्नान
हिंदू धर्म में कहा जाता है कि गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के पाप मिट जाते हैं और गंगा दशहरा का दिन तो बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान किया जाए तो व्यक्ति को 10 प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। धर्म ग्रंथों में भी इस बात का जिक्र किया गया है। इन 10 पापों में 3 दैहिक, 4 वाणी और 3 मानसिक पाप शामिल हैं। दैहिक यानि शरीर से किए गए पाप, वाणी यानि अपने शब्दों से किए गए पाप और मानसिक यानि दिमाग से किए गए पाप। इसलिए हिंदू धर्म में कहते हैं कि व्यक्ति को जीवन में एक बार ही सही, पर गंगा में स्नान जरूर करना चाहिए। 

ganga

गंगा दशहरा में संख्या 10 का महत्व
हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है और इस दिन 10 संख्या का खास महत्व माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन जो लोग गंगा में स्नान करते हैं उन्हें स्नान के बाद दान अवश्य करना चाहिए। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि दान की जाने वाली चीजों की संख्या 10 होनी चाहिए। इस दिन मटका, पंखा, खरबूज, चीनी और आम दान करना फलदायी माना गया है। इन सभी चीजों की संख्या 10 होनी चाहिए। जैसे कि 10 मटके, 10 आम और 10 पंखे आदि। 

Share this story