गांधीनगर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से 8 लोगों की मौत, 2 लापता
गांधीनगर, 13 सितंबर (हि.स.)। जिले की देहगाम तहसील के वासणा सोगठी गांव के पास मेश्वो नदी में शुक्रवार को गणपति विसर्जन के दौरान 10 लोग डूब गए। इनमें 8 लोगों का शव बरामद किया गया है। बाकी 2 लोगों की तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 8 शवों को पोस्टमार्टम के लिए निकटवर्ती अस्पताल में ले जाया गया है। पिछले 6 दिन के दौरान गणपति विसर्जन के दौरान डूबने की यह चौथी घटना है, जिसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को पाटण में 4, नडियाद में 2 और जूनागढ़ में एक युवक की मौत हो गयी थी।
वासणा सोगठी गांव के समीप मेश्वो नदी में गणपति प्रतिमा का विसर्जन करने लोग गए थे। इसी दौरान 10 लोग पानी में डूबने लगा। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय तैराकों समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।