भगवान राम किसी एक जाति और धर्म के नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए हैंः रामनाथ कोविंद

भगवान राम किसी एक जाति और धर्म के नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए हैंः रामनाथ कोविंद
WhatsApp Channel Join Now
भगवान राम किसी एक जाति और धर्म के नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए हैंः रामनाथ कोविंद


हमीरपुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि देश की आजादी में श्रीराम नाम का बड़ा योगदान रहा है। महात्मा गांधी ने रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर देश को आजाद कराया था और जब उन्हें गोली लगी तो अंतिम समय में भी वह हे राम कहते हुए धरती पर गिरे थे। उन्होंने कहा कि भगवान राम किसी एक जाति और धर्म के नहीं है बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए हैं।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के ग्राम निवादा में दिव्य प्रेम सेवा निशन के तत्वाधान में आयोजित रामकथा के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का सबसे स्वर्णिम क्षण था जब सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया था। उन्होंने कहा कि जिसके ऊपर भगवान राम की कृपा होती है वह अपने आप ही मंदिर जाने लगता है। भक्ति में डूब जाता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में भी प्रभु राम का बड़ा योगदान रहा है।

रामकथा पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार में 27 सालों से चल रही है। इसकी शुरुआत एक झोपड़ी से हुई थी, लेकिन अब यह देश की बड़ी संस्थाओं में से एक है, जो मानव कल्याण के बड़े-बड़े कार्य करती है।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद हेलीकाप्टर से शनिवार दोपहर एक बजे निवादा पहुंचे, जहां राज्य के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. आशीष गौतम, सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल समेत तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story