डॉ मुखर्जी राष्ट्र के प्रति त्याग और समर्पण की अमर मिसाल : शेखावत

डॉ मुखर्जी राष्ट्र के प्रति त्याग और समर्पण की अमर मिसाल : शेखावत
WhatsApp Channel Join Now
डॉ मुखर्जी राष्ट्र के प्रति त्याग और समर्पण की अमर मिसाल : शेखावत


डॉ मुखर्जी राष्ट्र के प्रति त्याग और समर्पण की अमर मिसाल : शेखावत


कोलकाता, 06 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने कोलकाता प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को इंडियन म्यूजियम, नेशनल लाइब्रेरी समेत अनेक स्थानों का अवलोकन किया। केंद्रीय मंत्री ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। शेखावत ने कहा कि डॉ मुखर्जी राष्ट्र के प्रति त्याग और समर्पण की अमर मिसाल हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी में भारतीय राष्ट्रवाद को जन-जन की आवाज बनाने वाले बलिदानी महापुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 10 से ज्यादा दुर्लभ फोटोग्राफ्स और उनके द्वारा व उन पर लिखी गईं 80 से अधिक किताबें प्रदर्शित हैं। शेखावत ने कहा कि डॉ मुखर्जी राष्ट्र के प्रति त्याग और समर्पण की अमर मिसाल हैं। उन्होंने पांच अगस्त तक जारी रहने वाली इस महत्वपूर्ण प्रदर्शनी में अवश्य शामिल होने की अपील की।

प्रसिद्ध नेशनल लाइब्रेरी का अवलोकन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां इतिहास को दर्शाता एक सुंदर और विशाल संग्रह है।

इंडियन म्यूजियम का अवलोकन करने के बाद शेखावत ने कहा कि यहां भारतीय संस्कृति के बहुआयामों को मूर्तियों, चित्रकलाओं आदि से संजोया गया है। भारतीय वास्तुकला में आध्यात्मिकता सदा विद्यमान रही है, यहां संग्रहित मूर्तियां जिसका अनुपम उदाहरण हैं। पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यह ''मस्ट विजिट'' स्थान है। शेखावत ने विक्टोरिया मेमोरियल म्यूजियम में महान भारतीय सुधारकों पर आधारित चित्रकलाओं की एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारत की हर महा-विभूति ने भारतीय संस्कृति को आत्मसात किया है। यहां राजा राममोहन राय से नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बंकिम चंद्र चटर्जी, बाल गंगाधर तिलक, रवींद्रनाथ टैगोर, पंडित मदन मोहन मालवीय और महात्मा गांधी तक अनेक विराट विभूतियों के व्यक्तित्व और समाज सुधार के उनके प्रयासों में संस्कृति के महत्व को भी उकेरा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story