केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय दौरे पर 16 फरवरी को आयेंगे उप्र

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय दौरे पर 16 फरवरी को आयेंगे उप्र
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय दौरे पर 16 फरवरी को आयेंगे उप्र


लखनऊ,15 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आयेंगे। गजेन्द्र सिंह शेखावत पहले कानपुर और उसके बाद लखनऊ आयेंगे। केन्द्रीय मंत्री कानपुर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और कामन इफ्ल्यूंट ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह लखनऊ आयेंगे।

गजेन्द्र सिंह शेखावत द सेन्ट्रम होटल लखनऊ में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में सचिव अतुल कुमार तिवारी और पेयजल तथा स्वच्छता विभाग की विनी महाजन अपने सामूहिक ज्ञान और विशेषज्ञता के साथ चर्चा को समृद्ध करेंगी और वॉश क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करेंगी।

यह सम्मेलन ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और स्वच्छता से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और ग्रामीण स्वच्छता में सहयोगात्मक योजना और नवाचार सुनिश्चित करके आगे बढ़ने की रूपरेखा तैयार करने में महत्वपूर्ण होगा। सम्मेलन का मुख्य विषय स्थिरता होगा योजनाओं की संख्या, जो डबल्यूएएसएच कार्यक्रमों की दीर्घकालिक सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में संचालन और रखरखाव के महत्वपूर्ण पहलुओं, डबल्यूएएसएच (जल, स्वच्छता और स्वच्छता) और कौशल यानी नल जल मित्र कार्यक्रम (एनजेएमपी) पर विशेष विषयगत सत्र भी शामिल होंगे। प्रतिभागी विषयगत विषयों पर पैनल चर्चा में भाग लेंगे, अंतर्दृष्टि साझा करेंगे और देश भर में ग्रामीण वॉश पहल की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए समाधान तलाशेंगे।

यह सम्मेलन देश भर में लागू सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन करते हुए, चिन्हित विषयगत क्षेत्रों पर विभिन्न राज्योंध्केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा विस्तृत प्रस्तुतियों के माध्यम से आपस में सीखने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story