गजेंद्र सिंह शेखावत ने रॉयल एनफील्ड सोशल मिशन के बहु-विषयक महोत्सव ‘जर्नीइंग एक्रॉस द हिमालय’ का किया उद्घाटन 

WhatsApp Channel Join Now
गजेंद्र सिंह शेखावत ने रॉयल एनफील्ड सोशल मिशन के बहु-विषयक महोत्सव ‘जर्नीइंग एक्रॉस द हिमालय’ का किया उद्घाटन 


नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। एनफील्ड सोशल मिशन के ‘जर्नीइंग एक्रॉस द हिमालय’ महोत्सव का गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उद्घाटन किया।

आज से शुरू इस महोत्सव में रचनात्मक अभिव्यक्तियों, आकर्षक बातचीत, क्यूरेटेड व्यंजनों, लाइव संगीत और इसके समुदायों की कहानियों के माध्यम से हिमालय की कालातीत भावना को प्रदर्शित किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हिमालय और उसके समुदायों की विरासत को संरक्षित करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए ब्रांड के प्रयासों की प्रशंसा की। त्रावणकोर भवन में आयोजत ‘जर्नीइंग एक्रॉस द हिमालय’महोत्सव 15 दिसंबर तक चलेगा।

आयशर ग्रुप फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक बिदिशा डे ने बताया कि रॉयल एनफील्ड के सामाजिक मिशन के हिस्से के रूप में 100 हिमालयी समुदायों के साथ साझेदारी कर उनकी मदद की गई है। जर्नीइंग अक्रॉस द हिमालय अपनी तरह का पहला मंच है जो दर्शकों और समुदाय को एक साथ लाता है। उन्होंने बताया कि रॉयल एनफील्ड सोशल मिशन द्वारा प्रस्तुत इस 10 दिवसीय उत्सव में हिमालय क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जा रहा है। हम हिमालय से कहानियां, संगीत और व्यंजन को राजधानी में प्रदर्शित कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story