चमोली में गैरसैण-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, सड़क धंसी

WhatsApp Channel Join Now
चमोली में गैरसैण-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, सड़क धंसी


चमोली, 21 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के चमोली जिले में गैरसैण-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग काली माटी के पास सड़क धंसने के कारण अवरुद्ध हो गया है। यह जानकारी चमोली पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार सुबह साझा की है।

चमोली पुलिस के मुताबिक छिनका, पीपलकोटी और पागलनाला के पास अवरुद्ध बद्रीनाथ हाइवे यातायात के लिए खुल गया है। यह हाइवे नंगप्रयाग औरप बेलाकुची के पास अभी भी अवरुद्ध है। इसे खुलवाने का कार्य चल रहा है। उधर, गैरसैण-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरुद्ध होने से दोनों ओर हजारों यात्री फंस गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

Share this story