गडकरी ने पुण्यतिथि पर पिंगली वेंकैया को किया नमन

WhatsApp Channel Join Now
गडकरी ने पुण्यतिथि पर पिंगली वेंकैया को किया नमन


गडकरी ने पुण्यतिथि पर पिंगली वेंकैया को किया नमन


नई दिल्ली, 4 जुलाई (हि.स.)। भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के जनक और स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर पूरे देश में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस महान राष्ट्रसेवक को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

गडकरी ने पिंगली वेंकैया को याद करते हुए एक्स पोस्ट में कहा कि भारत की अखंडता और स्वाभिमान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को प्रारूप देने वाले पिंगली वेंकैया ने भारत राष्ट्र को एकता के सूत्र में जोड़ने का कार्य किया। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र अभिवादन।

उल्लेखनीय है कि महान स्वतंत्रता स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया ने विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा की। शिक्षाविद और भाषाविद के रूप में उन्होंने भारतीय समाज को शिक्षित और जागरूक करने में योगदान दिया। इसके साथ ही सैन्य अधिकारी के रूप में भी उन्होंने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाया।

राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण के दौरान तिरंगे को डिजाइन करने के लिए उन्होंने 5 सालों तक दुनियाभर के राष्ट्रीय ध्वजों का अध्ययन किया। उन्होंने लगभग 30 डिजाइन तैयार किए, जिनमें से एक को स्वतंत्र भारत के तिरंगे के रूप में चुना गया। उनके द्वारा तैयार किया गया यह ध्वज आज पूरे देश की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar

Share this story