इटली में प्रधानमंत्री मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात

इटली में प्रधानमंत्री मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
इटली में प्रधानमंत्री मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात


नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बैठक से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रों में जारी अपनी भागीदारी को मजबूत करने पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेताओं ने इटली के अपुलिया में 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु कार्रवाई, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, कनेक्टिविटी, संस्कृति सहित साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story