जी 20 शिखर सम्मेलन : गंगटोक में दो दिवसीय स्टार्टअप 20 सिक्किम सभा शनिवार से होगी



- स्टार्टअप 20 में भाग लेने केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश सिक्किम पहुंचे

गंगटोक, 17 मार्च (हि.स.)। जी 20 शिखर सम्मेलन के तहत शनिवार से राजधानी गंगटोक में दो दिवसीय स्टार्टअप 20 सिक्किम सभा 18-19 मार्च को होगी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत सरकार और विभिन्न देशों के प्रतिनिधि सिक्किम पहुंचने लगे हैं।

स्टार्टअप 20 सिक्किम सभा का आयोजन 18 और 19 मार्च को राजधानी गंगटोक में किया जाएगा। इसी क्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश आज सिक्किम पहुंच गए हैं। उनके साथ उनके पीएस अभिषेक नारंग और पीए हरिंदरप्रीत सिंह भी सिक्किम आए हैं। सिक्किम के प्रवेश द्वार रंगपो में राज्य के प्रोटोकॉल अधिकारी पी. पल्जर, रंगपो के एसडीएम सुजाता सुब्बा, एसडीपीओ एलबी छेत्री तथा अन्य अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

स्टार्टअप 20 सिक्किम सभा में भाग लेने के लिए जी 20 देशों के प्रतिनिधि भी सिक्किम पहुंचने लगे हैं। गुरुवार को गंगटोक में बी 20 सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भाग लेने आए प्रतिनिधि आज सिक्किम से लौट गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story