तेलंगाना चुनाव में बीआरएस उम्मीदवारों की गड़बड़ी को लेकर जी किशन रेड्डी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत
नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मुख्य चुनाव आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनावी कदाचार का आरोप लगाया है।
गुरुवार को मतदान के दौरान जी किशन रेड्डी ने अपनी शिकायत में कहा कि बीआरएस के कार्यकर्ता पोलिंग स्टेशन में लोगों को अपने पक्ष में वोट डलवाने का काम कर रहे हैं। पोलिंग स्टेशन पर तैनात अधिकारी और पुलिस भी मौन है और कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
जी किशन रेड्डी ने अपने पत्र में लिखा कि पोलिंग स्टेशन पर बीआरएस के 100 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद हैं, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। वे वहां प्रचार -प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने इन चुनावी कदाचार के खिलाफ चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।