गुरु-शिष्य परंपरा के वाहक गुरुओं की भूमिका कला-संस्कृति के संरक्षण में अहम: जी. किशन रेड्डी
-कला दीक्षा समारोह में कई विधा के गुरुओं को किया गया सम्मानित
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित 'कला-दीक्षा' समारोह में कई गुरुओं को सम्मानित किया। इस मौके पर अपने संबोधन में जी किशन रेड्डी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा के वाहक गुरुओं की भूमिका कला संस्कृति के संरक्षण में अहम है। केन्द्र सरकार ने भारत की विभिन्न कला-संस्कृति को संरक्षित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि संगीत नाटक अकादमी ने कला दीक्षा योजना के तहत गुरुओं के माध्यम से लुप्त होने के कगार पर पहुंची कलाओं के संरक्षण के लिए ट्रेनिंग देने का काम शुरू किया है।
जी. किशन रेड्डी ने कहा कि अकादमी ने 100 से अधिक विलुप्त कला परंपराओं को संजीवनी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि भारत की समृद्ध कला परंपरा को संरक्षित करने के साथ-साथ उसे आने वाली पीढ़ी को सौंपा जाना चाहिए। इसके लिए मंत्रालय द्वारा लुप्त कलाओं को आगे बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा अपनी धरोहरों पर गर्व करें प्रधानमंत्री के पंच प्रण से प्रेरित संगीत नाटक अकादमी ने गुरु शिष्य परंपरा के तहत अपने कार्यक्रम के विस्तार का निर्णय लिया है। अब इस कार्यक्रम के अंतर्गत आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में अकादमी द्वारा ऐसे ही 70 से अधिक नये प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए जा रहे हैं। जी. किशन रेड्डी ने कहा कि भारत की विविध कला संस्कृति की झलक जी-20 की बैठक में भी न सिर्फ देखने की मिली बल्कि दुनिया भर में खूब सराही भी गई।
समाज की भूमिका पर जोर देते हुए संस्कृति मंत्री ने कहा कि समाज को भी अपनी कला परंपराओं की पहचान कर उसे सहेजने के साथ आगे की पीढ़ी को सौंपने के काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा तथा संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव उमा नंदूरी भी उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।