फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने आमेर किला देखा, राजस्थानी परंपरा से हुआ स्वागत
जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार दोपहर ढाई बजे जयपुर पहुंचे। मैक्रों पेरिस से दिल्ली न जाकर सीधे जयपुर आए हैं। जयपुर हवाई अड्डे से मैक्रों सीधे आमेर किला पहुंचे। यहां उनका राजस्थानी रीति-रिवाज से स्वागत किया गया। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी उनके साथ मौजूद रहीं।
आमेर किले पर मैक्रों ने छात्र- छात्राओं से मुलाकात की। उन्होंने यहां पर राजस्थान का पारंपरिक कच्छी घोड़ी लोक नृत्य और राजस्थान के कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भी देखी। इस दौरान कलाकारों से बातचीत की और पेंटिंग की तारीफ की।
इससे पहले जयपुर हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया। हवाई अड्डे से मैक्रों सबसे पहले आमेर किला पहुंचे। वह यहां करीब दो घंटे रुके।
उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जयपुर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी साढ़े पांच बजे जंतर- मंतर पर मैक्रों का स्वागत करेंगे। यहां से दोनों नेता रोड शो निकालेंगे। यह रोड शो जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक निकलेगा। यहां से दोनों नेता रामबाग होटल में पहुंचेंगे। यहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। मैक्रों और प्रधानमंत्री आज रात को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।