फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को पहुंचेंगे जयपुर, ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को पहुंचेंगे जयपुर, ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को पहुंचेंगे जयपुर, ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण


जयपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी, गुरुवार को जयपुर पहुंचेंगे। दोनों नेता शहर में जंतर मंतर, हवा महल और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय सहित सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। मैक्रों के दो दिवसीय भारत दौरे की शुरुआत जयपुर से होगी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का विमान गुरुवार दोपहर ढाई बजे जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा। मैक्रों 3:15 बजे आमेर फोर्ट का भ्रमण करेंगे। मैक्रों का जयपुर में करीब छह घंटे रुकने का कार्यक्रम है। मैक्रों इसी दिन रात आठ बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 4:30 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से शाम 5 बजे जंतर-मंतर जाएंगे। शाम को 5:30 बजे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत करेंगे। दोनों नेता शाम को 6 बजे से 6:30 बजे शोभायात्रा में शामिल होंगे। यह शोभायात्रा जंतर-मंतर से हवा महल होते हुए सांगानेरी गेट तक निकलेगी। इसके बाद दोनों नेता होटल रामबाग पैलेस पहुंचेंगे। यहां शाम को 6:30 बजे से 8:30 बजे तक रुकने का कार्यक्रम है। इस दौरान दोनों नेता भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन रात 9 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, यहां से दिल्ली के रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के दौरे को लेकर एयरपोर्ट से लेकर आमेर महल तक मुख्य सड़क पर सफाई, फुलवारी के साथ लाइटें लगाई गई हैं। सांगानेरी गेट से सुभाष चौक तक मुख्य बाजार की दुकानों की सफाई और पुताई की गई है। वहीं, हवामहल के सामने दीवारों पर विशेष रंग और पेंटिंग की गई। आमेर महल और सिटी पैलेस में मोदी को दिखाने के लिए हाथियों को भी सजाकर तैयार रखा जाएगा। आमेर महल की आकर्षक साज सज्जा की गई है। 25 जनवरी को मोदी-मैक्रों के दौरे के कारण आमेर महल और सिटी पैलेस पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। जयपुर एयरपोर्ट से आमेर और शहर की चार दिवारी में पुलिस अधिकारी सहित करीब चार हजार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल, मुख्य सचिव सुधांशु पंत और पुलिस महानिदेशक यूआर साहू प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे। इसके बाद कोई भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ नहीं रहेगा। केवल फ्रांस के राष्ट्रपति ही मोदी के साथ रहेंगे। दौरे के चलते 24 व 25 जनवरी को शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story