कुलगाम के चिन्नीगाम मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए
कुलगाम, 06 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चिन्नीगाम इलाके में शनिवार को जारी मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि जारी मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। अभी भी भीषण गोलीबारी जारी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही उनकी पहचान हो पाएगी।
इससे पहले सुरक्षा बलों को एक विशेष इनपुट मिलने के बाद चिन्नीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
कुलगाम जिले के ही मुदरगाम इलाके में हुई एक अन्य मुठभेड़ में शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक जवान बलिदान हो गया। अभी तक मुठभेड़ में किसी आतंकवादी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं मिली है। इलाके में अभियान जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।