झारखंडः कमरे में कोयला जला कर सो रहे बिहार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत, तीन की हालत गंभीर

झारखंडः कमरे में कोयला जला कर सो रहे बिहार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत, तीन की हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
झारखंडः कमरे में कोयला जला कर सो रहे बिहार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत, तीन की हालत गंभीर


रांची, 21 दिसंबर (हि.स.)। हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के रसूलीगंज में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गयी है।

बताया जाता है कि बुधवार रात एक ही परिवार के कई लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयला जलाकर सोए हुए थे। कमरे का दरवाजा बंद था, जिस वजह 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बिहार के रहने वाले थे।

उल्लेखनीय है कि बीते 21 दिसंबर 2021 को हजारीबाग शहर के पेलावल-रोमी में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। सभी लोग रूम में अंगीठी व रूम हीटर जला कर सोए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story