मप्रः टीकमगढ़ जिले में दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोगों की मौत, एक महिला घायल
टीकमगढ़, 19 नवंबर (हि.स.)। जिले के बुडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मूड़ीखेरा के पास रविवार देर शाम दो बाइकों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइकों पर सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हुई है। घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
बुड़ेरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के ग्राम सुकनाई निवासी जितेंद्र लोधी अपनी पत्नी गुड्डी लोधी और नंदलाल लोधी के साथ बाइक से ग्राम सुंदरपुर जा रहे थे। इसी दौरान मूड़ीखेरा के पास सामने से बाइक पर आ रहे ग्राम गनियानी निवासी विक्रम लोधी और अरविंद लोधी की बाइक से इनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकें पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गुड्डी लोधी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र लोधी, नंदलाल लोधी, विक्रम लोधी और अरविंद लोधी को मृत घोषित कर दिया। महिला गुड्डी की हालत नाजुक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल झांसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।