जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में चार नई एनसीसी इकाइयां शुरू करने को मंजूरी

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में चार नई एनसीसी इकाइयां शुरू करने को मंजूरी
WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में चार नई एनसीसी इकाइयां शुरू करने को मंजूरी

- दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में 12,860 एनसीसी कैडेट्स बढ़ जाएंगे

- फिलहाल 10 एनसीसी इकाइयों से कवर होते हैं तीन भौगोलिक क्षेत्र

नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में चार नई एनसीसी इकाइयों की स्थापना को मंजूरी दे दी है, जिससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एनसीसी कैडेट्स की संख्या बढ़ कर 12,860 हो जाएगी।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक राजनाथ सिंह ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में चार और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाइयां बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस अनुमोदन में उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) और कारगिल (लद्दाख) में एक-एक मिश्रित (लड़के और लड़कियां) सेना बटालियन और उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में एक एयर स्क्वाड्रन शामिल है।

यह भी बताया गया कि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा समय में 27,870 एनसीसी कैडेट्स हैं। चार नई एनसीसी इकाइयां शुरू होने पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 12,860 कैडेट्स बढ़ जाएंगे, जो 46.1% की वृद्धि है। इस समय एनसीसी निदेशालय के पास दो समूह मुख्यालय हैं, जिनमें कुल 10 एनसीसी इकाइयां हैं, जो सभी तीन भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करती हैं। केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस विस्तार से क्षेत्र के युवाओं का मनोबल बढ़ेगा, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story