बिहार के दरभंगा-मधुबनी में वज्रपात की चपेट में आने से चार की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बिहार के दरभंगा-मधुबनी में वज्रपात की चपेट में आने से चार की मौत


-नवादा में चार लोग झुलसे

पटना, 9 अप्रैल (हि.स.)। बिहार के कई जिलाें में बुधवार सुबह बारिश हुई। मधुबनी और दरभंगा जिले में बारिश के बीच वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें

मधुबनी जिले में पिता-पुत्री समेत तीन लोग और दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो कटैया गांव में एक बुजुर्ग शामिल हैं।

आज तेज बारिश के बीच वज्रपात की मधुबनी जिले के दो थाना क्षेत्र में दो घटनाएं हुईं। पहली घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत वार्ड 4 में हुई। ग्रामीण रमन कुमार महतो की पत्नी दुर्गा देवी (47 वर्ष) बारिश में अपने गोइथा (गोबर से बने उपले) को ढकने के लिए गई थी, तभी वह व्रजपात की चपेट में आ गई और उसकी माैके पर माैत हाे गई। दुर्गा देवी के पति रमन कुमार महतो दो दिन पूर्व ही मजदूरी करने पंजाब गए हुए हैं। अररिया संग्राम थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मौत की सूचना आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दी गई है।

दूसरी घटना अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ननौर पंचायत के अलपुरा गांव में हुई। बादल को देखकर घर से लगभग 300 मीटर दूर कटे पड़े गेहूं के बोझ को पॉलिथीन से ढकने के लिए पिता-पुत्री खेत गए थे। उनके साथ उनका पुत्र भी गया था। अचानक वज्रपात की चपेट में पिता-पुत्री दोनों आ गए और दोनों की वहीं पर मौत हो गई, जबकि पुत्र बाल-बाल बच गया। रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो कटैया गांव में लखन चौपाल के 68 वर्षीय पुत्र जवाहर चौपाल खेत पर पड़े गेहूं उठाने गए थे। तभी अचानक वज्रपात हो गया और उसकी चपेट में आने से जवाहर की घटनास्थल पर ही माैत हो गई।

इसके अलावा बारिश के दाैरान नवादा जिले के वारिसलीगंज में वज्रपात की चपेट में आने से चार लोग झुलस गए हैं। थाना क्षेत्र के मिल्की गांव स्थित दो मंजिला मकान पर बुधवार की सुबह घटना हुई है। इससे घर के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घर का चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पीएचसी में इलाज के बाद सभी चारों को सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

Share this story