शहडोल रेलवे स्टेशन के यार्ड में कोयला मालगाड़ी के चार डिब्बे पलटे
शहडोल, 27 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शहडोल में गुरुवार सुबह स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए, जिससे दूसरी ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी भी प्रभावित हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी लगते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गये। फिलहाल राहत कार्य जारी है।
शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 रेल यार्ड पर गुरुवार सुबह करीब 6:40 बजे कोयले से भरी मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गये। जिस ट्रैक पर यह हादसा हुआ, उस ट्रैक की 4 लाइनें प्रभावित हो गई। हालांकि, यात्री ट्रेनों की आवाजाही जारी है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यार्ड लाइन 10 पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिससे ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। फिलहाल राहत कार्य जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/नेहा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।