यूपी के उन्नाव में पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत

यूपी के उन्नाव में पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
यूपी के उन्नाव में पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत


उन्नाव, 19 नवम्बर (हि.स.)। बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में रविवार को घर के बाहर रखे फर्राटा पंखे में करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर चार बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

लालमन खेड़ा निवासी वीरेंद्र कुमार के घर के बाहर एक फर्राटा पंखा चल रहा था। इसी दौरान पंखे में उतरे करंट की चपेट में एक बच्चा आ गया। उसे बचाने के चक्कर में तीन और बच्चे आ गए। चारों की करंट लगने से झूलसकर मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष दिलीप प्रजापति पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि करंट की चपेट में आने से जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमे मयंक (09) हिमांशी (08) हिमांक (06) मानसी (04) हैं। रिश्ते में चारों भाई-बहन हैं। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरुण/दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story