आजमगढ़: तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबकर मौत

आजमगढ़: तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबकर मौत
WhatsApp Channel Join Now
आजमगढ़: तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबकर मौत


आजमगढ़, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मार्टिन गंज तहसील क्षेत्र के कुशल गांव के तालाब में स्नान करते समय चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दीदारगंज थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

कुशलगांव के रहने वाले चार बच्चे यश (08) अंश (08), समर (09) और राजकुमार (05) खेतों में गेंहू की बाली बीनने के लिए बुधवार दोपहर दो बजे घरवालों को बिना बताये घर से चले गये। खेत से ही थोड़ी दूर पर बने पोखरे में नहाने लगे। शाम के वक्त जब जानवर चराने के लिए कुछ लोग तालाब की तरफ गए तो बच्चों के कपड़े देखकर आश्चर्य में पड़ गए। संदेहवश तालाब में उतरकर जब खोजबीन की चारों बच्चे तालाब में डूबे मिले। सूचना पाकर परिवार के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गयी। परिजन बच्चों को लेकर जौनपुर जिले जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि देर शाम साढ़े सात बजे तालाब में नहाने गये चार बच्चों के शव मिले हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक/बृजनंदन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story